सजा काट रहे लालू कैसे देते हैं राजनीतिक बयान, इसे टेस्ट केस मान नियम बनाए कोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के राजनीतिक ट्विट को लेकर बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. मोदी ने ट्वीट के माध्यम से सवाल किया है कि क्या ऐसा सजायाफ्ता व्यक्ति जिसे राजनीति करने और चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया गया हो, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीतिक सक्रियता जारी रख सकता है? उन्होंने इसे अदालत की अवमानना बताते हुए कारवाई की मांग की है.
सुशील मोदी ने आज रविवार को ट्वीट किया –‘ भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल से अधिक की सजा पाने के कारण, जिस व्यक्ति को राजनीति करने और चुनाव लड़ने से वंचित किया गया हो, क्या ऐसा सजायाफ्ता व्यक्ति वीडियो कांफ्रेंसिंग, ग्रुप चैट या ट्विटर के जरिये अपनी राजनीतिक सक्रियता जारी रखते हुए अदालत की अवमानना कर सकता है?
सुशिल मोदी ने जेल में सजा काट रहे नेताओं द्वारा राजनीतिक बयानबाजी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सोशल मीडिया के जरिये राजनीतिक बयान दिए जाने पर सक्रियता को लेकर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को एक केस मानते हुए अदालतों को इस मुद्दे पर नए सिरे से गाइडलाइन जारी करने चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि कभी आईटी का मजाक उड़ाने वाले लालू प्रसाद आज जेल की सजा में सूराख करने के लिए आईटी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सुशील मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि लालू यादव NDA में सीट शेयरिंग को आंतरिक मामला मानकर इसे इग्नोर करने के बजाय इस पर जली-भुनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच परस्पर सम्मान और बराबरी की भावना से यह समझौता हुआ है. लालू की प्रतिक्रिया से NDA की ताकत और विरोधियों पर इसके दबाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मालूम हो कि रांची के रिम्स में भर्ती चारा घोटाला के मामले में सजा काट रहे लालू यादव लगातार ट्विटर के माध्यम से विरोधियों पर हमला कर रहे हैं. ट्विटर पर रोज उनका कोई न कोई बयान आ जाता है. बीते दिनों जब वे पैरोल भी उन्हें इस शर्त पर मिली थी कि बाहर में वे कोई भी राजनीतिक बयान नहीं देंगे, ना ही राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होंगे.लेकिन अभी वो रिम्स अस्पताल में भारती हैं और रोज ट्विट कर रहे हैं.
Comments are closed.