City Post Live
NEWS 24x7

एक महीने में सड़कों पर बने गड्ढों को नहीं भरा गया, तो कंपनी को किया जायेगा टर्मिनेट : सीपी सिंह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एक महीने में सड़कों पर बने गड्ढों को नहीं भरा गया, तो कंपनी को किया जायेगा टर्मिनेट : सीपी सिंह

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रांची शहर के सीवरेज प्रोजक्ट की समीक्षा के दौरान निर्माण एजेंसी को जमकर फटकार लगायी। मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल से सीवरेज निर्माण के नाम पर शहर की सड़कों की दुर्दशा हो गयी है। सीपी सिंह मंगलवार को प्रोजक्ट भवन स्थित अपने कक्ष में रांची शहर के सीवरेज प्रोजक्ट की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़कों को खोदकर पिछले कई महीनों और कुछ जगहों पर तो दो साल से छोड़ दिया गया है। लोग कैसे घर से निकलते हैं और कितनी परेशानी होती है। इस बात का थोड़ा भी ध्यान कंपनी के लोगों को नहीं है। समीक्षा के दौरान मंत्री ने एजेंसी को एक महीने का समय दिया। उन्होंने कहा कि अगर 23 नवम्बर से पहले सड़कों पर बने गड्ढों को नहीं भरा गया, तो कंपनी को टर्मिनेट किया जाएगा । बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने भी कंपनी के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वह काम पूरा करने के लिए बार-बार एक्सटेंशन ना मांगे। 31 मार्च 2019 तक किसी भी कीमत पर उनको सीवरेज प्रोजेक्ट फेज वन का काम पूरा करना होगा, नहीं तो उनका परफॉर्मेंस और बैंक गारंटी दोनों प्रभावित होगा । उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ट्रेंचलेस वर्क को भी जल्दी पूरा किया जाए और एसटीपी निर्माण में भी तेजी लाएं। मालूम हो कि तीन साल पहले रांची में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने की योजना की शुरुआत की गई थी। कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट लगभग 359 करोड़ों रुपया था, जिसमें कुल 192 किलोमीटर तक सीवरेज पाइप लगाने का प्रस्ताव है। इसमें 181 किलोमीटर लूप लाइन और 11 किलोमीटर ट्रंक लाइन बिछाना था। निर्माण कंपनी में कार्यरत पदाधिकारियों की माने तो अब तक ट्रंक लाइन में तीन किलोमीटर तक का पाइप बिछाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं लूप लाइन में 113 किलोमीटर पाइप बिछाया जा चुका है।
वहीं मंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में सीवरेज प्रोजेक्ट लगाने का काम शुरू हुआ था। वहां लोगों को बरसात और गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही उन इलाकों में सड़कों का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते आए दिन लोग शिकायत करते रहते हैं। उन्होंने हरिहर सिंह लेन, बजरा, तेल मील गली सहित कई इलाकों की समस्याओं को उदाहरण के तौर पर रखा और कहा कि लोग मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इन गड्ढों से होने वाली परेशानी की शिकायत कर रहे हैं। लोगों के मन में यह भी ईर्ष्या हो रही है कि दूसरे इलाके में सड़क का निर्माण हो रहा है। लेकिन उनकी इलाके में सड़क क्यों नहीं बन रहा है, जबकि हकीकत है कि सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण सड़कों का निर्माण नहीं शुरू हो पा रहा है। इधर अजय कुमार सिंह ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को निर्देश दिया कि सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछने के बाद इलाके का सर्वे कराकर सड़कों को नए सिरे से बनाएं और अगर जरूरत हुआ तो सरकार अतिरिक्त राशि भी नगर निगम को देगी। बैठक में इस समीक्षा के साथ साथ शहर की सफाई पर भी कई आवश्यक निर्देश दिए गए और शहर के एक दो वार्ड में सफाई व्यवस्था सेल्फ हेल्प ग्रुप को देख कर सफाई की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। वहीं यह भी कहा गया कि कुछ जगहों पर पेड़ पौधों से निकलने वाले पत्तों को कंपोस्ट पिट लगाकर डिस्पोजल किया जाए। वहीं विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने नगर निगम को यह भी निर्देश दिया कि रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के पीछे नगर निगम के जमीन में एक वेंडर मार्केट, हरमू स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास और एचईसी क्षेत्र में भी एक वेंडर मार्केट बनाकर बिरसा चौक, किशोरगंज चौराहा और रातू रोड के ट्रैफिक को और स्मूथ किया जाए। बताना चाहेंगे कि विभागीय सचिवों ने पहले ही सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि वह हर 50000 की आबादी पर एक वेंडर मार्केट बनाएं। इससे लोगों को घर की दैनिक जरूरत की चीजों के लिए दूर के बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। समीक्षा बैठक में मंत्री और सचिव के साथ साथ रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार और विभाग, नगर निगम के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.