पीडीएस डीलर की हत्या के विरोध में हुसैनाबाद बंद, स्थानीय लोग सड़क पर उतरे
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, डालटनगंज : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला में सोमवार की देर शाम जनवितरण प्रणाली के डीलर ओमप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में मंगलवार को जनाक्रोश भड़क गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं और जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। हुसैनाबाद बाजार को बंद करा दिया गया है। सड़क जाम के कारण जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। हत्या और लचर पुलिसिया व्यवस्था का आरोप लगाकर सुबह-सुबह भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और सड़कों पर आगजनी कर दी। मुख्य सड़क पर टायर जलाए जाने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। कुछ लोग सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए। इसी बीच कुछ आन्दोलनकारियों ने हुसैनाबाद बाजार को भी बंद करा दिया। सुबह के समय ज्यादातर दुकानें नहीं खुली थी, लेकिन पूर्वाहन तक हंगामा देखकर किसी दुकान को नहीं खोला जा सका। आन्दोलनकारी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद कल रात से जारी कार्रवाई के दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच पुलिस को घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं। पुलिस फूटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से गिरफ्तार या फिर हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है। ज्ञात हो कि कल देर शाम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला शहरी क्षेत्र के अति व्यस्तम क्षेत्र सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के पास ओम प्रकाश सिंह नामक पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ओम प्रकाश सिंह पेट्रोल पम्प के पास झोपड़ीनुमा होटल में बैठकर शराब पी रहे थे। अपराधियों की संख्या दो थी।
Comments are closed.