City Post Live
NEWS 24x7

रांची में गन्दगी का अम्बार, आज से सफाईकर्मी जायेंगे काम पर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रांची में गन्दगी का अम्बार, आज से सफाईकर्मी जायेंगे काम पर

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : राजधानी में सफाई कार्य शनिवार को भी एस्सेल इंफ्रा के कर्मियों ने ठप रखा। इस कारण कंपनी के द्वारा जिन 33 वार्डों की सफाई का ठेका लिया गया, वहां गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़क पर भी कचरा पसरा हुआ है। मोरहाबादी, कोकर, लालपुर, किशोरगंज सहित कई इलाकों में कचरा पसरा है। लोगों ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर कूड़ा उठाने को भी कहा, पर नहीं उठा।आश्वासन के बाद भी पूरा बकाया वेतन नहीं मिलने से नाराज एस्सेल इंफ्रा के करीब 800 सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने का सीधा असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ रही है। दुर्गा पूजा को देखते हुए पंडालों के आसपास नगर निगम ने विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई। बाकी शहर में कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। एस्सेल इंफ्रा के सफाई कर्मियों के अनुसार, रविवार से वह पूरी तरह से काम पर लौट आएंगे। उन्हें कंपनी ने आश्वासन दिया है कि अगले महीने से समय पर वेतन का भुगतान होगा।

वेतन के अलावा भी लाखों का बकाया

एस्सेल इंफ्रा पर सफाई कर्मियों के वेतन के साथ अन्य लोगाें का भी बकाया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी के वाहन रातू रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाते हैं। यहां कंपनी पर डीजल का करीब 40 लाख बकाया है। वहीं, झिरी में जिस पोकलेन से कचरा उठाव का काम होता है, उस कंपनी का भी एस्सेल इंफ्रा के ऊपर 30 लाख बकाया बताया जा रहा है। कंपनी के वाहनों की मरम्मति करने वाली कंपनी का भी बकाया है। हालांकि, दुर्गापूजा के पहले पेट्रोल पंप को करीब छह लाख रुपए का भुगतान किया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.