RJD के रघुवंश सिंह की मांग, पटना बने देश की राजधानी, गुजरात से वापस आयें बिहारी
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुजरात में बिहारियों पर हुए हमले के मामले पर एक बड़ा बयान दे दिया है. रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि पटना को ही देश की राजधानी बनाया जाना चाहिए. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक नई मांग रखते हुए कहा कि नई दिल्ली की जगह पटना को देश की राजधानी बनाना चाहिए. रघुवंश प्रसाद सिंह ने दलील दी पहले भारत की राजधानी पाटलिपुत्रा ही थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की राजधानी जब पाटलिपुत्र थी, जो अब पटना है उस वक्त दुनिया भर में भारत की गिनती सबसे अग्रणी देशों में होती थी.
उन्होंने कहा कि भारत विश्व में पहले स्थान पर था. इसलिए आज फिर से भारत की राजधानी पटना लाई जाए. रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुजरात में हो रहे हमले को लेकर कहा कि पूरे देश के लोग पटना आ जाएं, यहां सभी का स्वागत किया जाएगा. उन्होंने गुजरात में बिहार और यूपी के मजदूरों पर हुए हमले और दिल्ली के भाजपा सांसद का बिहारियों के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की.रघुवंश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि बिहारी मजदूरों को गुजरात से वापस आ जाना चाहिए .उन्होंने कहा कि बिहार के सस्ते श्रम की बदौलत गुजरात आज दमक रहा है. जैसे ही बिहारी गुजरात छोड़ेगें, सारी दमक चमक ख़त्म हो जायेगी.
Comments are closed.