City Post Live
NEWS 24x7

सीएम मस्त, जनता त्रस्त, पुलिस सुस्त, अपराधी चुस्त : डॉ. अजय कुमार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सीएम मस्त, जनता त्रस्त, पुलिस सुस्त, अपराधी चुस्त : डॉ. अजय कुमार 

सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि जिस तरह से विगत एक सप्ताह से अपराधियों का तांडव राजधानी समेत अन्य जिलों में देखने को मिल रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि राज्य में मुख्यमंत्री मस्त, जनता त्रस्त, पुलिस सुस्त, अपराधी चुस्त हैं। 05 अक्टूबर को नरेन्द्र सिंह होड़ा की हत्या, कल भाजपा कार्यालय के पीछे मुक्ति गैस एजेंसी वाले से 03 लाख की लूट, आज बीस लाख की लूट की घटना सामने आयी है। डॉ. अजय कुमार ने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह से हत्या, लूट, दुष्कर्म, डैकती, छिनतई की घटनाऐं सामने आयी हैं, उससे पूरे राज्य में भय का महौल व्याप्त है। मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव के आवास के 500 मीटर के अंदर हत्या, राइफल छिन्नतई एवं जहरीली शराब से सात लोगों की मौत गिरती कानून व्यवस्था के हालात को बयां कर रहा है। पुलिस मुख्यालय ने अपराध के जो आंकड़े दिए हैं, उसमें इस साल सर्वाधिक 798 घटनाएं हुई हैं। बीते साल की तुलना में इस साल 108 हत्या की वारदात ज्यादा हुई हैं। बीते साल डकैती की 151 वारदातें हुई थी। इस साल अब तक डकैती के 58 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, साल 2017 में दुष्कर्म के 554 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस साल दुष्कर्म के 639 मामले दर्ज हुए हैं। बीते साल गृह भेदन के 618 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस साल 736 मामले दर्ज हुए हैं। राज्य पुलिस को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होने के बावजूद अपराधिक वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस राज्य में न तो पुलिस  राज्यपाल की बात सुनती है और न ही मुख्यमंत्री की फिर आम जनता की कौन सुनेगा। पिछले दिनों हत्या, दुष्कर्म, लूट, डकैती, मॉब लिंचिंग की घटनाओं से आहत होकर  राज्यपाल ने 13 अप्रैल 2018 और फिर 09 सितंबर  को डीजीपी को बुलाकार फटकार लगाई थी और राज्य में कानून का राज्य स्थापित करने का निर्देशित किया था बावजूद डीजीपी साहेब के कान में जूं तक नहीं रेंगी।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री   ने पिछले दिनों पूरे राज्य में होडिंग लगवाकर यह नारा दिया था कि ‘‘रघुकुल रीत सदा चली आयी प्राण जाए पर वचन न जाई’’ रघुकुल का नाम बदनाम करने वाले रघुवर दास को बताना चाहिए कि प्राण जा रहे हैं कि नहीं और वचन कहां है ?  इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह एवं रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजय पांडे मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.