City Post Live
NEWS 24x7

छपरा में टॉयलेट की टंकी साफ करने के दौरान तीन मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

छपरा में टॉयलेट की टंकी साफ करने के दौरान तीन मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव की है, जहाँ एक नवनिर्मित शौचालय की टंकी में उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना के बाद सभी को मशरख अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

 

मिली जानकारी के अनुसार धनौती गांव के रहने वाले रंजीत साह के मकान में नवनिर्मित शौचालय की टंकी की सेंट्रिंग खोलने के लिए चार मजदूर टंकी के अंदर गए. अन्दर जाते ही मजदूरों को टंकी के भीतर सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद गांव के लोगों ने एक मजदूर को किसी तरह टंकी से बाहर निकाला. लेकिन तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. पानापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि मृतकों की पहचान पिंकु कुमार साह, अमित पासवान और भोला यादव के रूप में की गई है.

 

बता दें कि इसके पहले नवगछिया में टॉयलेट की टंकी में दम घुटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. दरअसल तीनों लोग टंकी के अंदर अपनी बकरी निकालने के लिए अंदर घुसे थे. लेकिन ना तो बकरी बाहर निकाल पायी और ना ही तीनों लोग. वहीँ  पूर्णिया में सेप्टिक टैंक की मरम्मत के दौरान तीन मज़दूरों की मौत हो गयी थी. तीनों मजदूर टंकी के अंदर साफ सफाई करने के लिए घुसे थे. लेकिन गैस के कारण तीनों का दम घुट गया और तीनों की मौत हो गयी थी.

यह भी पढ़ें – रंगदारी नहीं देने पर जहानाबाद में अपराधियों ने व्यवसायी को सरेआम मारी गोली

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.