नवादा : नहीं थम रही उन्मादी हिंसा, चोर होने के आरोप में पीट-पीटकर युवक की हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक बार फिर भीड़ का ‘तालिबानी’ चेहरा दिखा है. सीतामढ़ी में भीड़ ने एक शख्स की चोर होने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के लवरपुरा गांव में चोर के शक में लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नरहट थाना के रूपन मांझी के रूप में की गई है. घटना सोमवार की देर रात घटी जब चोर के शक में लोगों ने युवक को पीट कर अधमरा कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही हिसुआ थाना की पुलिस वहां पहुंची और घायल को लाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बता दें बिहार में लगातार सामने आ रही मॉब लीचिंग की घटनाओं ने पुलिस प्रसाशन से लेकर सत्ताधारियों की भी नींद उड़ा दी है. इसके बाद भी इन घटनाओं पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कुछ दिनों में शक के नाम पर पीट-पीटकर हत्या करने के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है. पहले बेगूसराय, सीतामढ़ी, रोहतास और अब नवादा की इस घटना ने लोगों के उन्मादी चेहरे को फिर उजागर किया है.
घटना के विषय में बताया जाता है कि गांव की महिलाएं रात में झूमर गा रही थी. तभी एक युवक वहां पहुंच गया. अपरिचित युवक को देख महिलाएं शोर मचाने लगी और लाठी डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया. इस बीच गांव के अन्य लोग भी वहां जुटे और युवक की पिटाई कर दी. जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. अधमरी हालत में ग्रामीणों ने उसे वहीं छोड़ दिया. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और घायल को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां चंद मिनटों में ही उसकी मौत हो गई.
नवादा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.