City Post Live
NEWS 24x7

राहुल के आरोप पर भाजपा का पलटवार,किंगफिशर और गांधी परिवार के बीच क्या रिश्ता है?

अप्रत्यक्ष रूप से किंगफिशर कंपनी पर गांधी परिवार का ही मालिकाना हक है

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बुधवार को विजय माल्या ने एक बड़ा दावा किया था कि वो देश छोड़ने से पहले देश के वित्त मंत्री जेटली से मिला था और उसने बैंकों के लोन को लेकर सेटलमेंट की बात की थी.इस दावे के बाद से ही विपक्ष इस मसले को लेकर वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री और बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है.जेटली मर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस्तीफा तक मांग लिया था.
आज इसका जवाब देते हुए भाजपा ने एक प्रेस वार्ता की और राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ऊपर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल को ये बताना चाहिए कि गांधी परिवार और किंगफिशर एयरलाइंस में क्या संबंध है. ज़मानत पर बाहर राहुल गांधी को बताना चाहिए कि माल्या के साथ उनका रिश्ता क्या कहलाता है.

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं और किंगफिशर कंपनी का अप्रत्यक्ष मालिक गांधी परिवार ही है. संबित ने पत्रकारों से कहा कि ये बात रिकॉर्ड में है कि जब भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वढेरा और रॉबर्ट वढेरा किंगफिशर एयरलाइंस से सफर करते थे तब उनको फ्री टिकिट्स जैसी सुविधाएं प्राप्त थी साथ बिनजेस क्लास अपेग्रेडेशन बिना किसी कॉस्ट के होता था.पात्रा ने कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार के आरोप में बेल पर हैं उनको ऐसे मुद्दों पर सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है.

गौरतलब है कि माल्या के बयान के बाद विपक्ष के द्वारा मोदी सरकार पर चौतरफा हमला शुरू है.इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा है कि जेटली बताएं कि उन्होंने ने खुद माल्या को भगाया या उनको ऊपर से आदेश मिला था.इस से पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि माल्या के तरफ से लगाये गए अति गंभीर आरोपों को देखते हुए प्रधानमंत्री को तुरंत स्वतंत्र जांच का आदेश देना चाहिए. जब तक जांच चलती है तब तक अरुण जेटली को वित्त मंत्री के पद इस्तीफा दे देना चाहिए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.