सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एकबार फिर से बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव आज वैशाली जिले के जंदाहा में मारे गए गए प्रखंड प्रमुख रालोसपा नेता के परिजनों से मिलने गए हैं. जंदाहा निकालने से पहले उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव के साथ बातचीत में कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं, पुलिस के ऊपर अपराध से परेशान लोग हमला करने लगे हैं, ऐसा लगता है कि बिहार में राक्षस राज आ गया है.तेजस्वी यादव ने कहा कि वैशाली में प्रखंड प्रमुख की हत्या के दूसरे दिन पटना में सचिवालय के अधिकारी के घर लूट और हत्या की घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया, बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि परिजनों से मिलने के बाद वो फैसला करेगें कि आगे इस हत्याकांड को लेकर क्या करना है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार का इकबाल अब ख़त्म हो गया है.अपराधी बेलगाम हो गए हैं. हत्या और लूट की वारदातें आम हो गईं हैं.जिस तरह से सरकारी बालिका गृह में बच्चियों के साथ महा-रेपकांड हो गया, नीतीश कुमार को सरकार में बने रहने का कोई हक़ नहीं है.गौरतलब है कि जाप के पप्पू यादव ने शुक्रवार को ही जंदाहा बंद का आह्वान किया था. इस बंद को सफल बनाने के लिए खुद पप्पू यादव जंदाहा पहुंचे हुए थे. इस हत्याकांड को लेकर रालोसपा के सुप्रीमो केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार पर हमला बोल चुके हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से सीधा पूछा था कि कितनी और हत्याओं के बाद शासन प्रशासन की नींद खुलेगी.
यह भी पढ़ें – ब्रजेश ठाकुर की जान को खतरा, जेल में खूंखार नक्सलियों के रखे जाने का लगाया आरोप
Comments are closed.