सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आम लोग तो अपराधियों के बढ़ते उपद्रव से परेशान हैं ही अब जन-प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. आये दिन किसी न किसी नेता मंत्री को जान से मार देने की धमकी मिल रही है तो किसी से रंगदारी मांगी जा रही है. अब अपराध से पीड़ित नेताओं में एनडीए के एक और सांसद का नाम जुड़ गया है. सीवान से बीजेपी के सांसद सांसद ओम प्रकाश यादव के अनुसार उन्हें जान से मर देने की धमकी मिली है.धमकी के बाद सांसद ने सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ रेल एसपी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद रेल एसपी द्वारा उन्हें स्कॉर्ट पार्टी मुहैया कराई गई, जिसने उन्हें सीवान तक पहुंचाया.
शनिवार को सांसद ओम प्रकाश यादव ने सीवान सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है. सांसद ने बताया है कि वे संसद सत्र की समाप्ति के बाद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से सीवान लौट रहे थे. इस दौरान ही देर शाम उनके मोबाइल पर नंबर +900 72464 से उक्त धमकी भरा कॉल आया. यह नंबर इंटरनेट का बताया जा रहा है. इस नंबर से कॉल करने वाले बिना अपना नाम बताये उनके साथ गली-गलौज की भाषा का प्रयोग किया और उनके तथा उनके बेटे चंद्रविजय प्रकाश को घर मे घुसकर गोली मारने की धमकी दी.उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति का कहना था कि अगर मैं राजपूत का बेटा हूँ तो तुम बाप-बेटे को जिंदा नहीं छोडूंगा. यहाँ तक कि उसने पचरुखी प्रखंड के पेंग्वारा में जाकर सांसद और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी.
सांसद ओम प्रकाश यादव को धमकी मिलें का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार उन्हें ऐसी धमकियां मिलती रही है. इसी साल मार्च के महीन में सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन पर एक फेसबुक पोस्ट करने को लेकर भी उन्हें धमकी दी गई थी. उस वक़्त भी धमकी देने वाले ने कहा था कि जल्दी से पोस्ट हटा लो नहीं तो पिता-पुत्र दोनों को मार दिया जायेगा. तब भी सांसद ने गृहमंत्री, दिल्ली पुलिस आयुक्त व सीवान एसपी को आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
Comments are closed.