सिटी पोस्ट लाइव : इंटर में नामांकन के लिए छात्रों को थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा. बिहार बोर्ड ने दाखिल्रे के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख बढ़ा दी है. अब कल शनिवार की जगह रविवार को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने आज बताया कि राज्य के इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों में OFSS के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट सूची दिनांक 11 अगस्त, 2018 की बजाय 12 अगस्त, 2018 को अपराह्न में जारी किया जाएगा.
समिति द्वारा जारी प्रथम मेरिट सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पहले की तरह 13 अगस्त से 18 अगस्त, 2018 के बीच ही की जाएगी. उल्लेखनीय है कि 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए कुल 11,47,039 ऑनलाइन आवेदन समिति को प्राप्त हुए हैं.
इस बार मैट्रिक पास कर चुके छात्रों को इंटर में एडमिशन के लिए एक नए प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत नामांकन प्रक्रिया की जा रही है. OFSSBIHAR.IN की साइट पर जा कर कैंडिडेट्स ने इस बार ऑनलाइन अप्लाई किया है. जिसमें उन्हें अपने पसंद के शिक्षण संस्थानों को चुनने का मौका तो जरुर दिया गया था. लेकिन कट ऑफ़ लिस्ट के मुताबिक ही उन्हें संस्थान का आवंटन किया जाएगा. जहाँ वे अपना नामांकन करवा सकेंगे.
इंटर पास ग्रेजुएशन में दाखिला लेनेवाले छात्रों के लिए भी एक जरुरी सूचना है.फ़िलहाल ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए फर्स्ट कट ऑफ़ लिस्ट जारी कर दी गई है. जिन्होंने अप्लाई किया था वे चेक कर सकते हैं कि उनका इसमें चयन हुआ है या नहीं. जिन छात्रों का फर्स्ट कट ऑफ़ लिस्ट में नाम नहीं आया है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे 10 से 16 अगस्त तक दोबारा अप्लाई कर सकते हैं. मसलन वे अपना चॉइस और बढ़ा सकते हैं. ताकि नामांकन होने के चांसेस अधिक से अधिक हों.
Comments are closed.