सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर है. अच्छी खबर है कि अब नेताओं के कारनामे उनकी नजर से नहीं छुपेगें क्योंकि नेता एक दूसरे का पोल खोलने में जुट गए हैं.लेकिन बुरी खबर ये है कि एक दूसरे के पोल खोलने में जुटे ईन नेताओं के पास लोगों की समस्याओं के निदान के लिए समय नहीं है. बुधवार को उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ एक नया खुलासा किया.उन्होंने सबूत पेश किया कि तेजस्वी केवल राजनेता नहीं बल्कि करोड़ों के कारोबार करनेवाले लोहा व्यापारी भी हैं और वैट रेतुर्न नहीं भरने के दोषी भी . तो आज गुरुवार को तेजस्वी ने भी पलटवार किया है. सृजन घोटाले को लेकर तेजस्वी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा है.तेजस्वी यादव ने सृजन घोटाला मामले में सुशील मोदी के परिजनों के शामिल होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. आरजेडी नेता ने सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी और भांजी उर्वशी मोदी को इस घोटाले में करोड़ों रुपए का लाभ होने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कुछ दस्तावेज पेश किए हैं और रेखा और उर्वशी की बैंक विवरण भी शेयर की हैं जिनके द्वारा उन्होंने सृजन एनजीओ के नाम पर दोनों के अकाउंट में करोड़ों रूपए ट्रांसफर होने का दावा किया है. तेजस्वी ने आगे लिखा कि ‘मेरे सबूत हैं. मैं साबित कर सकता हूं कि सीएम नीतीश कुमार को घोटाले की जानकारी थी, जिसके बावजूद लूट होती रही. और वह आंख बंद किए रहे. इसमें पार्टी के नेता सीधे रूप से जुड़े थे और फंडिंग जारी था.’
गौरतलब है कि सुशील कुमार मोदी का लालू परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया. उपमुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बुधवार को कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव केवल 750 करोड़ का मॉल ही नहीं बनवा रहे थे बल्कि करोड़ों के लोहे का व्यापार भी करते हैं. मोदी ने पूछा था कि चुनाव आयोग को दिए गए सम्पत्ति के ब्यौरे में इस जमीन और व्यापार का उल्लेख क्यों नहीं किया गया?
Comments are closed.