City Post Live
NEWS 24x7

सहयोगी दलों पर बयानबाजी बर्दाश्त नहीं: तेजस्वी यादव.

तेजस्वी की राजद नेताओं को दी चेतावनी कहा, भाजपा के तरफ रहिए या विरोध में, दोनों नहीं चलेगा.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :लालू यादव भले RJD के राष्ट्रिय अध्यक्ष बन गये हैं लेकिन उन्होंने अपना सारा अधिकार तेजस्वी यादव को दे दिया है.तेजस्वी यादव फॉर्म में हैं.दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन खुला अधिवेशन में तेजस्वी ने साफ तौर पर अपने नेताओं को चेता दिया कि यदि आपके किसी भी बयान से भाजपा को फायदा होता है, तो आपको राजद में रहने की जरूरत नहीं है. आप भाजपा में जा सकते हैं.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्रीय दलों को एकजुट होना होगा, नहीं तो किसी भी लड़ाई को जीता नहीं जा सकता है. उन्होंने इशारों-इशारों में यह बता दिया कि महागठबंधन के अंदर जितनी भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं, उनके नेताओं के ऊपर कोई भी छींटाकशी या टीका-टिप्पणी नहीं करनी है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि कट्टरवादी पार्टियों को केवल समाजवाद ही जबाब दे सकता है. आप लोग पूरी तरह से गोलबंद रहिए. हमारी पार्टी महागठबंधन में है. हम सब लोगों को जो बड़ा मकसद है, बड़ी लड़ाई है, उसको देखना है. जब क्षेत्रीय दल आपस में ही लड़ते रहेंगे तो यह सबसे बड़ी बेवकूफी होगी. इसलिए क्षेत्रीय दलों को एकजुट रहना है.तेजस्वी ने साफ कहा कि कोई एक साथी कुछ बोलता है और उससे भाजपा को फायदा होता है, तो हम बता देना चाहते हैं या तो आप भाजपा के तरफ रहिए या फिर उसके विरोध में रहिए. यह दोनों जगह रहकर काम होने वाला नहीं है. 2024 की लड़ाई के लिए तैयार रहिए और हम लोग 2024 जीतेंगे.

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में इशारों-इशारों में यह कह दिया कि अपने सहयोगी दलों के खिलाफ कुछ नहीं बोलना है. खास तौर पर उनका इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू की तरफ था. तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को चेताया कि वह ऐसी कोई भी बात ना करें, जिससे विपक्षी दल भाजपा को फायदा हो.कल से लेकर आज तक तेजस्वी यादव का जो तेवर दिखा है, उससे साफ हो गया है कि वह राजद के अंदर अब पूरी तरह से पावर में हैं. उनके मुताबिक ही राजद काम करेगी। जो नेता उनके मुताबिक नहीं रहेंगे, उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.