City Post Live
NEWS 24x7

आज से पटना के शो रूम में नजर आयेगी “किआ कैरेंस”, आज कीमत का होगा खुलासा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :किआ इंडिया की नवीनतम उत्पाद किआ कैरेंस आज पटना  पहुँच चुकी है. 14 जनवरी से शुरू इसकी बुकिंग शुरू है लेकिन गाडी कैसी होगी, उसकी कीमत क्या होगी, आज पता चलेगा. आज से आप पटना के किया शो रूम में जाकर किआ कैरेंस को करीब से निहार सकते हैं.आज किया करेंस को देखने के लिए बिहार विधान सभा के अध्यक्ष भी दोपहर 12 बजे शो रूम में पहुँच रहे हैं. कैरेंस को किआ इंडिया की वेबसाइट और देश भर में डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है.

गौरतलब है कि किआ सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल के बाद किआ कैरेंस भारतीय बाजार में कंपनी का चौथा उत्पाद है. बाजार में किआ कैरेंस का मुकाबला Maruti Suzuki XL6, Mahindra Marazzo, Toyota Innova Crysta और Hyundai Alcazar जैसी कारों से होगा. ऐसे में अगर आप किआ कैरेंस खरीदना चाहते हैं तो शो रूम में आज जाकर यूज़ देख सकते हैं.टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं.किआ कैरेंस 5 ट्रिम लेवल- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध होगी. वहीं, इसमें 3 इंजन ऑप्शन भी मिलेंगे. ये विकल्प स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को तीन ट्रांसमिशन विकल्प– 6MT, 7DCT और 6AT मिलेंगे. प्रीमियम से लग्जरी ट्रिम्स में सेवन सीटर और लग्जरी प्लस ट्रिम 6 और 7 सीटर दोनों विकल्प मिलेंगे.

Kia Carens को एक कनेक्टेड कार बनाने के लिए इसमें ‘किआ कनेक्ट’ का फीचर दिया गया है. किआ कनेक्ट में यूजर्स को नेविगेशन, रिमोट कंट्रोल, वेहिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी और सुविधा जैसी कैटेगरी में 66 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. कार स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, क्रोम गार्निश्ड डोर हैंडल्स, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड विंग मिरर्स, साइड सिल्स और डेल्टा-शेप्ड रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ एक वाइड रिफ्लेक्टर, ब्लैक क्लैडिंग के साथ चंकी बंपर, क्रोम ट्रिम और एक स्कल्प्टेड टेलगेट के साथ आएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.