सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार पुलिस ने बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह के भतीजे को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में राज्य के मंत्री लेसी सिंह के भतीजे समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.स्थानीय पुलिस ने बताया कि लेसी सिंह का भतीजा आशीष सिंह उर्फ अथिया हत्या के तीन मामलों में कथित रूप से शामिल है.पूर्णिया के एसपी दया शंकर ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
एक कुख्यात गैंगस्टर, अथिया कथित तौर पर रिंटू सिंह और बेनी सिंह की हत्या के समय मौजूद था, साथ ही नीरज झा की हत्या में अथिया मुख्य साजिशकर्ता था.दया शंकर ने कहा, 14 नवंबर, 2021 को रिंटू सिंह की हत्या के बाद, अथिया मध्य प्रदेश भाग गया। उसके परिवार के कई सदस्यों, रिश्तेदारों और ज्ञात व्यक्तियों पर तकनीकी निगरानी के बाद, अथिया के स्थान का पता चला। इसके बाद, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया.उसके कबूलनामे के बाद, पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अथिया के शार्प शूटर हैं.
Comments are closed.