City Post Live
NEWS 24x7

15 दिसंबर से शुरू होगा ठंड का सितम, न्यूनतम तापमान में 9 से 8 डिग्री की आएगी कमी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कई साल बाद दिसंबर माह में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हर साल जिस तरह से ठंड दिसंबर महीने में अपना कहर बरपाना शुरू करती थी, इस साल वो देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि बीते 24 घंटों में 3 डिग्री पारा गिरा जरुर है, जिससे थोड़ी ठंडक दोपहर के वक्त देखने को मिल रही है. बता दें अधिकतम तापमान तीन साल में सबसे अधिक रहा. वही, न्यूनतम तापमान भी नौ साल में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया. अगले तीन दिनों तक मौसम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 15 दिसंबर के बाद ही तापमान में गिरावट की संभावना जतायी है.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पूरे प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा की वजह से राज्य के अधिकतर शहरों में तापमान में कमी आई है. पटना के अलावे गया, भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान में 2 से ढाई डिग्री गिरावट आई है. पटना के तापमान की बात करें तो पिछले 24 घन्टे में अधिकतम तापमान में ढाई डिग्री गिरावट दर्ज की गई है जबकि सबसे ज्यादा बक्सर में अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है.

शनिवार की रात से ही ठंड बढ़ने के बाद लोग गर्म कपड़े में नजर आने लगे तो सड़कों पर भी सन्नाटा दिख रहा था और सुबह से लोग धूप सेंकते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान घटकर 9 से 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जिसके बाद लोगों को अलाव की जरूरत पड़ सकती है. शनिवार को पटना के अधिकतम तापमान की बात करें तो 24.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.