नालंदा : चुनावी रंजिश में डिप्टी कमिश्नर ने लाइसेंसी रिवाल्वर से युवक को मारी गोली
कमिश्नर साहब की मैडम लड़ रही है चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर आपसी रंजिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अपराधियों द्वारा प्रत्याशियों पर गोलीबारी की घटना सामने आती ही रहती है. ताजा मामला नालंदा से सामने आया है. जहां प्रत्याशी के पति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना खबर हिलसा थाना इलाके के गुलनी गांव की है. जहां चुनावी रंजिश में प्रत्याशी के पति ने युवक को गोली मार दी. जख्मी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है.
जबकि गोली मारने का आरोप वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर लगा है. गोली से जख्मी युवक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया । गोली युवक के जांघ में लगी है । डिप्टी कमिश्नर की पत्नी रेखा रंजन जूनियर पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं । जबकि जख्मी के पिता वर्तमान मुखिया का समर्थक है । इसी रंजिश को लेकर यह घटना घटी है ।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है । ग्रामीणों के अनुसार डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाया है । जो युवक को लगा है उनके घर पर भी छापेमारी की गई जहां से हुए फरार हैं।
नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.