सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में गोपाष्टमी पूजा को लेकर बेगूसराय गौशाला और तेघड़ा गौशाला में धूमधाम से गौ पूजा का आयोजन किया गया। शहर के करपुरी स्थान स्थित गौशाला में नगर विधायक पूजा में शामिल हुए और गौ माता की पूजा अर्चना। तेघड़ा गौशाला में डीएसपी ओमप्रकाश, एसडीओ और गौशाला समिति के लोगों ने पूजा अर्चना में शामिल हुए। दोनों जगहों पर काफी संख्या में महिलाओं ने भी गो पूजा में शामिल होकर पूरे विधि विधान से पूजा की।
कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण अष्टमी के दिन गाय माता की पूजा अर्चना की थी तभी से यह परंपरा चली आ रही है। आज दोनों गौशालाओं में लोगों ने पूजा कर आशीर्वाद लिया। विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि गाय के संवर्धन और संरक्षण के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार तत्पर है और लगातार इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। तेघड़ा गौशाला समिति के सचिव शिबू केजरीवाल ने कहा कि लोग आज के दिन गाय की पूजा कर गाय माता की आशीर्वाद लेते हैं ताकि उनके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे।
बेगूसराय से सुमित से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.