City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव प्रचार के लिए निकले मुखिया प्रत्याशी के भाई पर हुई फायरिंग, गंभीर रूप से घायल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में पंचायत चुनाव जारी है. कल ही पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है. इस बीच अपराधी भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. आये दिन चुनावी रंजिश में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है जहां, मुखिया प्रत्याशी के भाई चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. चुनाव प्रचार के दौरान ही अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी के भाई के साथ जमकर मारपीट की.

साथ ही फायरिंग भी कर डाली. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाजरत है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अब तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. यह घटना जिले के हथुआ थानाक्षेत्र की चैनपुर पंचायत स्थित चैनपुर गांव की है. जख्मी की पहचान चैनपुर गांव के ही उमेश शाही के रूप में हुई है. उमेश शाही मुखिया प्रत्याशी बबिता शाही के भाई हैं. इस मामले में यशवंत राय को आरोपित किया गया है. हालांकि, पुलिस इस घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई है.

बता दें कि, पंचायत चुनाव शुरू होते ही चुनावी रंजिश में अपराधियों द्वारा हमलाएं भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर से भी खबर सामने आई थी जहां, मुखिया प्रत्याशी के घर पर ही असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया था. लाठी-डंडों से मारपीट भी की गयी. जिसमें मुखिया प्रत्याशी का सिर भी फट गया. अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी के परिजनों को धमकी भी दी. फिलहाल, पुलिस इस मामले में भी जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.