सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हत्या जैसी घटनाएं आम सी हो गई है. मानो बिहार में कानून ही ख़त्म हो गए हैं. अपराधियों के मन में न पुलिस से डर है और न कानून का भय. ताजा मामला सुपौल जिले से सामने आई है. जहां दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस खूनी संघर्ष में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. मामला जिले के निर्मली थाना इलाके के बेला श्रृंगारमोती गांव की है. इस मामले में एसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है, वहीं गिरफ्तार लोग सहित मृतक के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है.
मृतक के भाई इंदल यादव ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर के कुनोली से अपने गांव महुआ लौट रहा था कि रास्ते में बेला श्रृंगार मोती के पास उसे दूसरे गुट के लोगों ने घेर लिया. इस दौरान जब दोनों गुटों के बीच विवाद हो रहा था तो इंदल यादव ने अपने परिजनों को फोन कर दिया. जिसके बाद दोनों गुटों में गोलीबारी हुई. इस घटना में शिव कुमार यादव की घटना स्थल पर गोली लगने से मौत हो गयी. घायल हुए अन्य और राम बालक यादव का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है. बात ये भी सामने आ रही है कि ये गोलीबारी शराब माफियाओं के बीच की है, हालांकि निर्मली पुलिस अभी इस मामले पर खुल कर कुछ बताने से बच रही है. गोलीबारी में मारे गए शख्स पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Comments are closed.