सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोर्ट से बेल मिल गयी है. वे अब जेल से बाहर आएंगे. इसी के साथ पप्पू यादव को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बता दें कि, पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण के केस में उनके आवास से गिरफ्तार किया था. लेकिन, अब उन्हें मधेपुरा कोर्ट से बेल मिल गयी है. इसी के साथ पप्पू यादव के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है.
बता दें कि, जाप के नेता प्रेमचंद यादव ने बताया कि, एडीजे निशिकांत ठाकुर की अदालत ने पप्पू यादव को अपहरण के इस मामले में जेल से बेल दे दिया. इसी के साथ पप्पू यादव को अब बड़ी राहत मिली है. बता दें कि, पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ता व समर्थंक एड़ी-चोटी का दम लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल मीडिया के जरिये कई तरह के कैम्पेन भी चलाये गए. वहीं, अब जाकर उन्हें जमानत मिल गयी है.
उधर, उपचुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. इस बीच जाप की तरफ से भी उपचुनाव को लेकर हुंकार भर दी गयी है. खबर यह भी सामने आ रही थी कि, तारापुर सीट से पप्पू यादव उम्मीदवार खड़े हो सकते हैं. हालांकि, अब इस मामले में पप्पू यादव ही अंतरिम निर्णय लेंगे.
Comments are closed.