City Post Live
NEWS 24x7

भागलपुर में हो गयी 30 लाख रुपये की बैंक लूट, पुलिस ने जिले की नाकेबंदी कर शुरु की तालाशी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर से अपराध की बड़ी खबर सामने आयी है । दुस्साहसी अपराधियों ने सुल्तानगंज स्थित को-आपरेटिक बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर, कैशियर समेत सभी स्टॉफ को हथियार के बल पर बंधक बना लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

अपराधियों ने कैशियर अजय कुमार झा के सिर पर हथियार के वट से वार कर जख्मी कर दिया फिर स्ट्रांग रूम ले जाकर नकदी बैग में भरकर चंद मिनटों में ही भाग निकले। 29 लाख 22 हजार 600 रुपये लूटे जाने की बात सामने आई है। घटना को पांच-छह की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया और स्टेडियम की टूटी चारदीवारी से भाग निकले।

घटना की जानकारी पर एसएसपी निताशा गुड़िया ने विधि-व्यवस्था डीएसपी गौरव कुमार को मौके पर रवाना कर सुल्तानगंज से जुड़ने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू करा दी । सुल्तानगंज पुलिस स्टेडियम से नजदीकी इलाके में भी छापेमारी कर रही है। डकैतों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

एसएसपी ने कहा है कि बैंक डकैती में शामिल बदमाशों का पता किया जा रहा है। एसएसपी ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। घटना को लेकर बाथ, असरगंज, सुल्तानगंज, तारापुर पुलिस से भी संपर्क कर उन्हें सक्रिय कर दिया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.