सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के शेखपुरा जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यह मामला शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव का है जहां, एसपी कार्तिके शर्मा के निर्देश पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 रिवॉल्वर, 1 देशी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस के साथ किशराजा नाम युवक को क्षेमा गांव से गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन साइबर ठग को भी गिरफ्तार किया गया है.
तीनों साइबर ठग नीरज कुमार, त्रिपुरारी कुमार और मुरारी सिंह है. यह तीनों क्षेमा गांव के ही बताये जा रहे हैं. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से साइबर ठगी में उपयोग किया जाने वाले 5 मोबाइल, 3 पृष्ठ का डाटा वेश, एक पासबुक, एक चेकबुक और 18 पाउच देशी शराब भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया है कि ये तीनों लोग बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन दिलवाने के नाम पर साइबर ठगी का काम कर रहे थे जिसकी भनक शेखपुरा पुलिस को लगी.
तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. साथ ही उससे गहन पूछताछ भी की गई है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि, एसपी कार्तिके शर्मा के शेखपुरा आगमन के बाद साइबर और शराब माफियाओ के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है जिससे आपराधिक छवि वाले लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है और एसपी के कार्रवाई की बेहद ही सराहना की जा रही है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.