सिटी पोस्ट लाइव : लगता है अब सीएम नीतीश कुमार जल्द की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे । सीएम नीतीश कुमार की मुस्कराहट और एक लाइन का बयान तो यहां बयां कर रहा है। जी हां जब आज सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या पीएम मोदी के लिखे पत्र का जवाब उन्हें मिल गया इस पर नीतीश कुमार ने मुस्करा कर कहा- जल्दी ही खबर मिलेगी।
आपको याद होगा पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें 2 प्रस्ताव भी सौंपे थे। पहले प्रस्ताव में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगने की मांग थी, जबकि दूसरे में कहा गया था कि अगर केंद्र जातीय जनगणना कराने की मांग नहीं मानता है तो राज्य अपने खर्च पर इसे कराए। पहला प्रस्ताव नीतीश कुमार सहर्ष मान गये थे और उन्होंने चट-पट पीएम मोदी को पत्र भी लिख कर भेज दिया था।
हालांकि पत्र का जवाब काफी दिनों तक नहीं मिला लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार का अपमान कर रहे हैं उनके पत्र का जवाब देना भी जरुरी नहीं समझते है। उसके अगले दिन ही पीएमओ से लेटर की पावती सीएमओ को भेजी गयी जिसमें कहा गया कि पीएम तक लेटर पहुंच गया है। लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की ओर से 4 अगस्त को पीएम मोदी को पत्र लिखकर विचार-विमर्श करने के लिए समय मांगा गया था 10 दिनों के बादपीएमओ ने पत्र मिलने की जानकारी तो दी, लेकिन मिलने का समय नहीं दिया गया। तब से लगातार मीडिया और विपक्ष मुख्यमंत्री से बारे में सवाल पूछ रहा था। सीएम लगातार इंतजार करने की बात कह रहे थे।
Comments are closed.