City Post Live
NEWS 24x7

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अगले 72 घंटे में बारिश के साथ वज्रपात की जताई आशंका

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मौसम विभाग द्वारा इन दिनों लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. मानसून का असर लगातार बिहार के जिलों में बना हुआ है. भारी बारिश के कारण नदियां उफन आई है. वहीं, गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में लगातार बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग ने बिहार के लगभग पूरे जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल के साथ पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले ऐसे जिले हैं जहां भारी बारिश की आशंका जताई गयी है. वहीं, बिहार के अन्य सभी जिलों में बारिश की आशंका जताई है. साथ ही पटना में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आस-पास फैला हुआ है.

जिसकी वजह से मौसमी सिस्टम के प्रभाव से अगले 72 घंटे में बिहार के अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, लोगों को एहतियात बरतने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि, राजधानी पटना के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चूका है. जिसके बाद अब शहरी इलाकों में भी बाढ़ का खतरा गहराने लगा है. कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा ब्लॉक सहित पूरे राजधानी का दौरा किया है. साथ ही डीएम के द्वारा अधिकारियों को अलर्ट भी कर दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.