जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पटना में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार, अराजकता एवं कार्य शिथिलता सहित विभिन्न मांगों को लेकर पटना जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पटना द्वारा धरना और उपवास का कार्यक्रम रखा गया था .मान ली गेन उनकी सारी मांगे ,ख़त्म हो गया धरना-उपवास का कार्यक्रम.
सिटी पोस्ट लाइव ; अपनी मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना और उपवास पर बैठे पटना जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समझौता कर लिया है.संघ की सभी मांगों को एक तय सीमा के अंदर पूर्ण करने का लिखित आश्वासन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है.गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पटना में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार, अराजकता एवं कार्य शिथिलता सहित विभिन्न मांगों को लेकर पटना जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पटना द्वारा धरना और उपवास का कार्यक्रम रखा गया था .
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार के अनुसार दोपहर बाद उपवास व धरना स्थल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने पहुँच कर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों से वार्ता कर लिखित समझौता कर लिया.उन्होंने सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को नींबू-पानी पिला कर उनका उपवास तोड़वाया.
समझौते के अनुसार पटना जिला के नियोजित शिक्षकों को सप्तम वेतनमान का लाभ 20 जून तक तथा उनके बकाये का भुगतान 30 जून तक कर दिया जायेगा. छुट्टी एवं अध्ययन अवकाश की स्वीकृति नियमानुसार दिया जाएगा . योग्यताधारी आदेशपालों को लिपिक पद पर प्रोन्नति पत्र निर्गत करने का काम 18 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही सेवांत लाभों से संबंधित मामलों का निष्पादन डीईओ कार्यालय को प्रस्ताव प्राप्त होने के पंद्रह दिनों के अंदर कर दिया जायेगा.
Comments are closed.