सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मानसून आने के बाद कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई जिलों में तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसी क्रम में किशनगंज से एक मामला सामने आया है जहां बारिश की वजह से दुल्हन को लेकर लौट रही बारात कनकई नदी की तेज धरा में फंस गयी. जिसके बाद दुल्हन को दुल्हे ने अपने कंधे पर उठा कर ले गया. यह मामला जिले के दिघलबैंक प्रखंड की सिंघीमारी पंचायत का है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, लोहागड़ा का शिवा कुमार पिता स्व.महेंद्र प्रसाद सिंह बारात लेकर अपने गांव से सिंघीमारी के पलसा गांव में शादी करने गया था. जिसके बाद अगले सुबह वे दुल्हन को लेकर बरात के साथ लौटने लगे. रास्ते में पड़ने वाली कनकई नदी की तेज धार की वजह से पार करना कठिन हो गया. किसी तरह बाराती नदी को तो पार कर लिए लेकिन, दुल्हन पार ना कर पायी.
जिसके बाद दुल्हे ने उसे कंधे पर उठा कर नदी को पार कराया. इससे पहले भी एक खबर सामने आई थी कि जिले में बाढ़ की स्थिति हो जाने के कारण दूल्हा अपनी दुल्हनिया को नाव पर लेकर लौटा था. बता दें कि, सूबे के जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है. जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण कई फसलें भी बर्बाद हो गयी है. वहीं, फिलहाल अन्य जिलों में अभी भी बारिश को लेकर मौसम विभाग अलर्ट जारी किया गया है.
Comments are closed.