City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश से पंचाने नदी उफान पर, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश से ज़िले की प्रमुख पंचाने नदी समेत कई नदियों में उफान पर है. जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सबसे ज्यादा खतरा शहरी इलाके के पंचाने नदी में दिखने लगा है. जहां रात से ही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण न केवल आसपास इलाकों के खेतों में लगे फसलों को नुकसान हुआ है. बल्कि शहर के कई इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो बिहारशरीफ शहर के कई इलाके में बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.

हालांकि, मौसम विभाग के द्वारा पूर्व में ही तेज बारिश की आशंका जताते हुए लोगों को अलर्ट किया गया है. वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद किसानों की चिंता मकई की फसलों को लेकर बढ़ गया है. आपको बता दें कि रहुई प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं. जहां निचले इलाकों में मक्के की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इसके पूर्व हुई अचानक बारिश से मूंग की फसल की बर्बादी के बाद अब मकई के ऊपर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है कहा जा सकता है कि एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा के सामने किसानों ने घुटने टेक दिया है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.