सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में वे शामिल होंगे | पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने साफ कहा कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो एनडीए का हिस्सा होने के नाते जेडीयू कैबिनेट में शामिल होगी वहीं चिराग पासवान के शामिल होने के सवालों पर वे इस पूरे मसले से पल्ला झाड़ गये।
आरसीपी सिंह ने चिराग पासवान के मुद्दे पर कहा कि वह अपनी पार्टी के बारे में बता सकते हैं। दूसरे किसी दल के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह पूछे जाने पर कि जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कितनी जगह मिलेगी इस पर कहा कि हम लोग सहयोगी दल हैं और सहयोग का मतलब सम्मान होता है। सबका अपना मान और सम्मान है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में अंडरस्टैंडिंग होती है ना कि बारगेनिंग। जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई ट्रेड यूनियन नहीं है। हमारा गठबंधन है सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं और इसी के तहत कोई फैसला होगा।
बता दें कि जहां चिराग पासवान के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के मसले पर जेडीयू ने चुप्पी साध ली है वहीं इससे पहले विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आने के बाद जेडीयू ने साफ-साफ कहा था कि अगर चिराग पासवान को केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी जाती है तो यह ठीक नहीं होगा। वहीं जेडीयू ने अपनी तरफ से ये भी साफ कर दिया था कि चिराग पासवान को वे न तो बिहार एनडीए का हिस्सा मानते है और न ही केन्द्रीय एनडीए का। बता दें कि जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खराब प्रदर्शन का ठीकरा सीधे-सीधे चिराग पासवान पर फोड़ा था ।
गौरतलब है कि चिराग पासवान ने एनडीए से बाहर रह कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव में वे सीधे-सीधे नीतीश कुमार का विरोध कर रहे थे लेकिन बीजेपी के खिलाफ एक भी कैंडिंडेट नहीं उतारा था। चिराग पासवान ने ये भी कहा था कि वे पीएम मोदी के हनुमान है बीजेपी के खिलाफ नहीं जा सकते | उन्होनें दावा किया था चुनाव के बाद बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी और वे सात निश्चय के घोटाले के आरोप में नीतीश कुमार को जेल भेजेंगे ।
Comments are closed.