सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सुपौल जिले से एक खबर सामने आई है जहां, मरीज की मौत पर मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. यह मामला जिले के छातापुर पीएचसी की है. वहीं, मृत मरीज की पहचान मोहम्मद हारून के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मोहम्मद हारून को सीने में दर्द था जिसके बाद उसे निजी क्लिनिक में ले जाया गया. उस क्लिनिक में परिजनों को बताया गया कि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है. लेकिन, क्लिनिक में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं था.
जिसके बाद आनन-फानन में परिज को पीएचसी ले जाया गया. जहां, डॉक्टर ने ऑक्सीजन देने के बजाय उसके लिये दवा लिख दिया. कम्पाउण्डर ने मरीज को इंजेक्शन दे दिया और उसके थोड़ी देर बाद ही मरीज की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया और मौके पर जमकर बवाल काटा और सड़क को जाम कर दिया गया. इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह कम्पाउण्डर को बचाया और सभी को शांत करवाया गया.
Comments are closed.