City Post Live
NEWS 24x7

स्वास्थय विभाग में फर्जी वैकेंसी निकालने का हुआ खुलासा, जानें मामला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर आये दिन फर्जीवाड़े का मामला सामने आता रहता है. जिसके कारण सरकार की गतिविधियों को लेकर कई बार सवाल भी खड़े हुए है. इसी क्रम में अब स्वास्थय विभाग में फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है. दरअसल, एक फर्जी वेबसाइट के द्वारा स्वास्थय विभाग में सैकड़ों पदों पर वैकेंसी निकालने का मामला सामने आया है.

जिसके शिकार बिहार के MBBS पास डॉक्टर हुए हैं. इस सूचना के मुताबिक, आज यानी 26 मई को इन सभी अभ्यर्थियों को 11 बजे पटना के आयुर्वेदिक कॉलेज में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. लेकिन, जब सभी अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पहुंचे तब उन्हें सूचना मिली कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने ऐसी कोई वैकेंसी नहीं निकाली थी. पटना आयुर्वेदिक कॉलेज के गेट पर राज्य स्वाथ्य समिति द्वारा एक सूचना चिपका दिया गया.

जिस पर लिखा गया है कि, यह वैकेंसी पूरी तरह से फर्जी है और राज्य स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी कोई वैकेंसी निकाली ही नहीं. जानकारी के मुताबिक, सभी अभ्यर्थियों से इंटरव्यू के लिए 2400 रुपए की रकम भी मांगी गई थी. मालूम हो कि कोरोना की वजह से सूबे में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कई अभ्यर्थी हैं जो परेशानियों का सामना करते हुए दूसरे जिले से आये हैं और फिर यहां आकर उन्हें फर्जीवाड़े से जुड़ी सूचना मिली. अभ्यर्थियों ने इस मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.