सिटी पोस्ट लाइव: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद लालू परिवार और शहाबुद्दीन के समर्थकों के बीच लगातार मनमुटाव से जुड़ी खबरें सामने आ रही थी. वहीं, अब इसे लेकर राजद विधायक काफी परेशान हैं जिसके बाद आज वे शहाबुद्दीन के घर सिवान पहुंचे हैं. यहां उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने हरिशंकर यादव से भी मुलाकात की. वहीं, रीतलाल यादव का सिवान जा कर ओसामा से मुलाकात करना काफी अहम् माना जा रहा है. साथ ही इसे राजद और शहाबुद्दीन परिवार के बीच डैमेज कंट्रोल के तौर पर भी देखा जा रहा है.
बता दें कि, शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनके शव को उनके पैतृक गांव में नहीं दफ़नाने को लेकर लगातार शहाबुद्दीन के समर्थक और राजद के बीच नाराजगी चल रही है. लालू यादव और तेजस्वी यादव की तरफ से शहाबुद्दीन को बचने की किसी भी तरह की पहल ना करने को लेकर भी मनमुटाव चल रहे है. वहीं, अब ऐसे में तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले विधायक का शहाबुद्दीन के घर जाकर मिलने काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले भी राजद के नेता ने शहाबुद्दीन के मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफ़ा दे दिया था.
Comments are closed.