City Post Live
NEWS 24x7

Google  नया फीचर लॉन्च, अब बिना पासवर्ड के Gmail होगा Login.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अक्सर इमेल हैक होने की शिकायते आती रहती हैं.अब इमेल को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए Google  नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. इस फीचर के लॉन्च होने के बाद आपको पासवर्ड (password) डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  अगर कोई आपका पासवर्ड (passeord) और यूजर नेम के द्वारा अकाउंट ओपन करने की कोशिश करेगा तो वह नहीं होगा. यानी आने वाले समय में आपका अकाउंट अधिक सेफ और सिक्योर होगा.

सबसे ख़ास बात ये है यह फीचर लोगों को डिफॉल्ट मिलेगा. यह आपके अकाउंट में ऑटोमेटिक ही लागू हो जाएगा. Google ने अपने ब्लॉग में कहा है कि लोगों को  Google को साइन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन का प्रयोग करना होगा. इस फीचर की मदद से लोगों की सेफ्टी अधिक मजबूत होगी. कंपनी ने कहा है कि ये फीचर उन अकाउंट्स के लिए डिफॉल्ट हो जाएगा जो सही तरीके से कॉनफिगर किए गए हैं.

इस फीचर के लागू हो जाने के बाद कोई भी आपका गूगल अकाउंट बिना आपकी डिवाइस की उपलब्धता के खोल नहीं पाएगा. अगर किसी व्यक्ति के पास आपका यूजर नेम और पासवर्ड (password) होगा तो भी वह गूगल अकाउंट नहीं खोल पाएगा. जब आप टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से अकाउंट लॉगइन करेंगे तो आपके फोन में एसएमएस (SMS), वॉयस कॉल (voice Call) या गूगल एप (Google App) के जरिए कोड मिलेगा. ब्लॉग में कहा गया है कि अब पासवर्ड चोरी होना बीते समय की बात होगी.

आने वाले समय में गूगल पासवर्ड के इस्तेमाल को पूरी तरह से खत्म होने जा रहा है. इसकी वजह लोगों द्वारा एक पासवर्ड को सभी अकाउंट के लिए इस्तेमाल करना है. टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन या टू स्टेप वेरिफिकेशन के लिए फिजिकल सिक्योरिटी (Security) की भी यूज की जा सकती है. फिजिकल सिक्योरिटी की को लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट या फोन के पास रख यूज किया जाता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.