सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्षा मोड़ के समीप स्कूली ऑटो पर 16 बच्चों को ससबहना के चाणक्य पब्लिक स्कूल ले जाया जा रहा था. तभी ट्रैक्टर पर अश्लील गाना फूल साउंड में बजाते हुये चालक ने ऑटो में टक्कर मार दिया. जिसके बाद एक बच्चा ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया. इस घटना के बाद एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना के बाद स्कूली छात्र के परिजनों ने वर्षा मोड़ पर जमकर बवाल काटा है.
मौके पर स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर और चालक दोनों को पकड़ लिया है और चालक को मुखिया के नेतृत्व में एक कमरे में बंद कर रखा गया है. वहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि, प्रशासन के रोक के बाद भी ट्रैक्टर चालकों के द्वारा अश्लील गाना बजाया जाता है. लेकिन पुलिस की मिली भगत के कारण इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि, ऑटो पर 16 बच्चे स्कूल जा रहे थे जिसमें पांच बच्चे घायल भी हुए है और एक मौत घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.
वहीं मामले को शांत करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर का भी मांग किया है. वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों ने मांग की है कि एसपी और जिलाधिकारी घटनास्थल पर आए और उचित मुआबजा मृतक के परिजनों को दिया जाय. जबकि बताया जा रहा है घटना में शामिल सभी छात्र जखौर के ही थे, जिसमें मनोज ठाकुर का पुत्र नियुस कुमार और सौरव कुमार भी सामिल है.
पुलिस की मिली भगत से गाड़ी चलाने के कारण लोगों ने कसार थाना पुलिस को भी पहले खदेड़ दिया लेकिन स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सकी है और जमा हुई भीड़ एसपी और जिला धिकारी का इंतजार कर रहे है, ताकि उनके समक्ष अपनी मांगों को रख सके. वहीं थानाध्यक्ष निजावूल्ला खान ने मीडिया से बात करते हुये कहा है कि इस पर विशेष कार्रवाई की जायेगी और आरोपियों को बख्सा नहीं जायेगा.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.