सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद नहीं थम रहा जाम छलकाने का सिलसिला. ताज़ा मामला सुशासन बाबू के गृह ज़िले नालंदा आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है. इतना ही नहीं स्टेज पर जाम भी छलकाया जा रहा है, साथ में गोलियों की भी आवाज़ें आ रही है. दरअसल, यह सारा मामला हिलसा अनुमंडल क्षेत्र बेना थाना के सिरनामा गांव में शनिवार की देर रात जमकर शराब पार्टी के साथ साथ बार बालाओं के अश्लील ठुमके लगाए जाने की मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह कार्यक्रम अखंड कीर्तन की समाप्ति के उपलक्ष्य में पूर्व मुखिया अरविंद यादव के द्वारा कराए जाने की बात सामने आई है. सूत्रों से यह भी पता चला है कि अखंड कीर्तन के नाम पर की गई चंदा वसूली के बाद शेष बची राशि को मिलाकर बार बालाओं के ठुमके का आयोजन कराया गया था. जो शराब के साथ देर रात तक आयोजन होती रही. एक तरफ सरकार जहां शराबबंदी को क़ानून को शख्ती से लागू करवाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं, पर उसका असर न तो जनप्रतिनिधियों पर न ही पुलिस वालों पर हो रहा है.
जिसका नतीजा है कि प्रदेश में शराब माफियाओं का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी भेंट अच्छे आचरण वाले अधिकारी, पुलिस, और जनप्रतिनिधि चढ़ जाते हैं. वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि थानाध्यक्ष व चौकीदार की मिलीभगत से पैसे लेकर कार्यक्रम आयोजन कराया गया है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.