सिटी पोस्ट लाइव: दादर और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का कल निधन हुआ. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांसद की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक सामवेद में कहा कि, दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर से हमारा पुराना सम्बन्ध रहा था, उनके निधन की खबर अत्यंत दुखद है. वे सात बार दादर और नागर हवेली से लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि, उनके निधन से सामजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
बता दें कि, मरीन ड्राइव स्थित एक होटल में मोहन डेलकर के शव को बरामद किया गया था. वहीं इस खबर की सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले की जांच करनी शुरू कर दी है. वहीं मौत की वजह को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस होटल की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है और मामले की जानकारी प्राप्त करने में जुटी है.
Comments are closed.