सिटी पोस्ट लाइव :पटना में रविवार की आधी रात को करीब 12 बजाकर 35 मिनट
पर एक ऐसा भयानक बिस्फोट हुआ जिसने पुरे पटना को हिलाकर रख दिया.धमाका
इतना जोरदार था कि एक किलोमीटर तक बिस्फोट की आवाज से लोगों के बेड हिल
गए.कमरे के खिड़की दरवाजे हिल गए.अपने घरों में सो रहे लोगों को लगा कि
उनके आसपास ही आसमान से कुछ गिर गया .पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में
रहनेवाले आकाश कहते हैं-मैंने धमाके की जोरदार आवाज सुनी और खिड़कियों से
आसमान सेकुछ गिरता हुआ दिखा.आकाश का कहना है कि उन्हें लगा कि आसमान से
नीचे कुछ गिरा उसके बाद घर के खिड़की दरवाजे हिलाने लगे.
ये धमाका पाटलिपुत्र गोलंबर से सटे मैदान में हुआ.जहाँ धमाका हुआ वहां
टायर पंक्चर बनाने की दूकान थी.लोगों का मानना है कि टायर पंक्चर दूकान
में गैस सिलेंडर बिस्फोट हुआ है.दूकान धू धू कर जल रही थी.फिरे ब्रिगेड
की छोटी गाडी के साथ पुलिसवाले पांच मिनट के अन्दर पहुँच गए.आग पर काबू
पाने की कोशिश में पुलिस के कुछ जवान जुटे तबतक फिरे ब्रिगेड की गाडी भी
पहुँच गई.घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.जहाँ ये बिस्फोट
हुआ, वहां आसपास घनी आबादी है.धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग
वहां पहुँच गए.
बिस्फोट की वजह क्या थी.वाकई आसमान से कुछ गिरा या फिर गैस सिलेंडर
बिस्फोट हुआ, अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.इस धमाके से लोग दहशत में आ
गये.थोड़ी देर में पुलिस फाॅर्स पहुँच गई.
Comments are closed.