सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने मुहीम चला रखी है. रात्रि गश्ती के अलावा गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिसमें कई बार उन्हें सफलता भी मिलती है. इसी क्रम में मोतिहारी पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल आज एसपी नवीन चन्द्र झा को गुप्त सूचना मिली कि सुगौली में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए सुगौली के छपरा बहास महादेव मंदिर के पास बगीचे में एकत्रित हुए हैं.
एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाई. जिसमें सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा और तकनीकी शाखा के टीम को शामिल किया गया. जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहाँ पर एकत्रित हुए तीन अपराधियों के साथ साथ 02 देशी कट्टा 04 गोली एक अपाची बाईक को भी बरामद किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में अनमोल कुमार पिता योगेंद्र कुमार, उपेन्द्र कुमार पिता हरेंद्र यादव, शेख एजाज पिता शेख परवेज ये तीनों सुगौली के ही निवासी है. पूछताछ में इन्होंने बताया की पूर्व में भी इनके द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि किसी भी अपराधकर्मियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मोतिहारी से दिवयांशु कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.