सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ़ हो गया है. बिहार सरकार ने शिक्षकों के नियुक्ति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. एक से दो दिनों में ओपन कैम्प के जरिये काउंसिलिंग (Bihar Teacher Counselling Date) की तिथि जारी हो जाएगी. बहाली में फर्जीवाड़ा न हो और इसे फुल प्रूफ बनाने के लिए सरकार ने अब वेब पोर्टल तैयार किया है. इस पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के साथ ही अपने दस्तावेज भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा जिसे विभाग ऑनलाइन क्रॉस चेक करेगा तब जाकर अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा.
काउंसिलिंग की तिथि से लेकर ज्वाइनिंग तक में अधिकतम 20 से 25 दिन का वक्त लगेगा. पिछले ढ़ाई साल से 94 हजार पदों पर चल रही प्राइमरी शिक्षक बहाली आखिरी में आकर ठप्प हो गई थी, जिसके बाद राज्यभर के अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया था. पटना के गर्दनीबाग में 18 जनवरी से नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. उन पर 19 जनवरी को लाठीचार्ज भी किया गया था. इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलने गए थे.गौरतलब है कि नियोजन होते ही सभी 94 हजार पदों पर डीएलएड और टेट पास अभ्यर्थी 72 हजार प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बन सकेंगे.
Comments are closed.