सिटी पोस्ट लाइव: कल जदयू की राज्य परिषद की बैठक में चुनावी हार जीत को लेकर चर्चा हुई. बैठक में हु चर्चा के बाद से ही विपक्षी दलों के साथ बयानबाजी शुरू हो गयी है. कल की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसी बीच भाजपा और जदयू के बीच खटास की बातें भी सामने आ रही हैं. इसी बीच भाजपा प्रवक्ता ने अपने बयान दिए हैं.
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने विपक्ष की पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जब कह दिया कि, सरकार पांच साल चलेगी. किसी तरह का संशय नहीं है तो विपक्ष सत्तालोलुपता के लार टपकाना और दिन में सत्ता के सपने देखना बंद कर दे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, “किसी भी लोकतांत्रिक राजनीतिक दल की अंदरुनी बैठक में संवाद की प्रक्रिया चलती रहती है. विपक्ष अपने गिरेबान में झांकें.”
बता दें कि कल की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सीएम नीतीश का दर्द छलक कर सामने आया. वहीं जेडीयू नेताओं ने साफ-साफ कह दिया है कि, हार बीजेपी की वजह से हुई न कि एलजेपी की वजह से. बीजेपी ने पीठ में छुरा भोंका है. जेडीयू की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं से कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन है. किस पर भरोसा करें किस पर ना करें लेकिन जब तक समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
Comments are closed.