City Post Live
NEWS 24x7

पटना : बिहटा में 2 लाख दहेज के लिए विवाहित महिला की गला दबाकर हत्या

शव को छोड़ फरार हुए ससुराल वाले,जांच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दहेज हत्या को लेकर सख्त कानून बने हैं इसके बाबजूद भी इससे जुड़े लागातार मामले सामने आरहा है । एक बार फिर राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के कटेसर गांव के जमुनापुरा में दहेज दानवों ने महज 2लाख के लिए एक विवाहिता महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गए।

मृतक महिला की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के महिनावा निवासी पंकज कुमार की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है।घटना के सम्बंध में महीनावाँ निवासी मृतका के पिता पंकज कुमार ने बताया की दहेज़ के रकम की राशि नही मिलने से नाराज होकर ससुराल वालों ने सोमवार को हमारी पुत्री प्रियंका कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी,और शव को छोड़ कर फरार हो गए।ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि आपकी पुत्री की मौत हो गई है।घटना की जानकारी मिलते ही अपने परिजनों के साथ घर के लिये रवाना हुए तो देख की प्रियंका कुमारी का शव यहु ही जमीन पर पड़ा है और ससुराल के लोग फरार है। वही उन्होंने यह भी कहा कि जब से प्रेम विवाह की तब से 2लाख रुपए के लिए लगातार मेरी बेटी को तंग करता था और आये दिन मारपीट भी होता था।

मृतक महिला का भाई दीपक ने कहा कि 2020 के फरवरी माह में मैट्रिक का एग्जाम देने वक्त दो पेपर दे चुकी थी और तीसरा पेपर देने के दौरान ही नीकु कुमार नामक लड़का प्रियंका को भगा कर ले गया और शादी कर लिया और शादी करने के बाद प्रताड़ित करने लगा और दहेज के रूप में 2 लाख रुपये की मांग करने लगे जिसे दहेज़ की रकम को लेकर हमारी बहन की हत्या कर दिया गया है यहां तक नीकु कुमार से जब प्रियंका ने शादी किया तब पता चला कि युवक तीन साल पूर्व एक और लड़की के साथ शादी कर चुका है,जिसे दो बच्चे भी हैं। वही मौत की सूचना के बाद से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला पर दाग पाया गया है.शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा।वही घटना के बाद से आरोपित घर से सभी लोग फरार है वही मृतक महिला के पिता ने लिखिति आवेदन दिया है जिसके आधार फरार लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस लगी हुई है।

पटना के बिहटा से निशाँत कुमार की रिपोर्ट.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.