सिटी पोस्ट लाइव: लॉकडाउन के कारण बंद पड़े सभी शिक्षण संस्थान नए साल में खुल जायेंगे. बता दें कि, की सभी शिक्षण पिछले करीब 9 महीने से बंद हैं. वहीं बिहार सरकार ने इन्हें 4 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षण संस्थान खोलने के साथ ही शिक्षा विभाग ने कुछ ज़रूरी गाइडलाइन्स जारी कर दिया है, जिसका हर एक शिक्षण संस्थानों में पालन करना अनिवार्य होगा.
इस मामले में शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है. जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि,
1. पचास फीसदी क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थान 2. पहले दिन 50% तो दूसरे दिन दूसरे 50% छात्र आएंगे.
3. सभी स्कूली छात्रों को दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे.
4.कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों के लिए भी निर्देश जारी.
5.पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा.
6.डिजिटल थर्मोमीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा होगी उपलब्ध
7. छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी.
8.भीड़ वाले समारोह से बचने के भी शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
राज्य के विद्यालय ऑड और इवेन के फ़ॉर्मूले के साथ खुलेंगे. इसके साथ ही बता दें कि, 4 जनवरी से कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए ही खोला जायेगा तो वहीं कॉलेज केवल अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए खोले जायेंगे. इसके बाद आपदा प्रबंधन की टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए समीक्षा की जाएगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तब ही 18 जनवरी से सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोले जायेंगे. इस निर्देश के साथ यह साफ़ हो गया है कि सरकार ने स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली है और इसके साथ ही बच्चों, शिक्षकों और किसी भी स्टाफ को कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो इसके लिए भी पूरा प्रबंध किया गया है.
Comments are closed.