सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर बाजार के पटना रोड में स्थित बस स्टैंड को हटाकर सड़क बनाई जा रही है. जिस कारण से मुहाने नदी के किनारे बनी झोपड़ियों को बुलडोजर से अधिकारियों द्वारा हटा दिया गया. इससे नाराज लोगों ने अधिकारियों पर रोड़े बरसा दिए, जिसके बाद भगदड़ मच गई. हालांकि, घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है.
इधर सीओ नलीन पुष्कर राज, कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, सिंचाई विभाग के जेई कमलेश कुमार, सीताराम सिंह व पुलिस की मौजूदगी में झोपड़ियों को तोड़ा जा रहा था. तभी लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. आक्रोशितों द्वारा रोड़ेबाजी कर बुलडोजर मशीन का शीशा तोड़ दिया गया. इस तरह की घटना के बाद अधिकारियों को वहां से हटना पड़ा. इसके बाद थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने किसी तरह लोगों को समझाया जिसके बाद लोग शांत हुए.
वहीं जेई सीताराम सिंह ने बताया कि, बिहार सरकार के द्वारा इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्रों में जितने भी भूमिहीन लोग बसे हैं, उन्हें सरकार के दुवारा आश्रय स्थल बना सारी सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी. इसी को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा था. जिससे लोग नाराज़ हो गए और आक्रोशित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया. बाद में स्थानीय थानों की पुलिस प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तभी रोड़ेबाजी की गई. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और लोगों की भीड़ लग गई.
Comments are closed.