सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलायी है।
जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही उन तमाम कय़ासों पर विराम लग गया है जिसमें तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म था। इससे पहले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कल ही सीएम नीतीश कुमार से पार्टी कार्य़ालय पहुंच कर मुलाकात की थी। उसके बाद ही लगभग ये तय हो गया था कि वे जेडीयू का दामन थामने जा रहे हैं।
सीएम आवास पर उन्होनें सीएम नीतीश कुमार के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पार्टी के नये प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी और सासंद राजीव रंजन सिंह भी मौजूद रहे।
इससे पहले दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने गुप्तेश्वर पांडेय की जमकर तारीफ की। गिरिराज ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे बड़े अच्छे डीजीपी रहे हैं और इतने चर्चित रहे हैं कि बेगूसराय क्या वे पूरे बिहार में कही भी चुनाव लड़ेंगे जीत जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी में उनको जगह मिलेगी तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी हो या जेडीयू, सभी एनडीए का हिस्सा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ते हैं।
Comments are closed.