सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद सीट शेयरिंग को लेकर अब महागठबंधन और एनडीए में सक्रियता बढ़ गई है. महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर बात बन जाने का दावा किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार नये फॉर्मूले के तहत आरजेडी 155, कांग्रेस 63 और तीनों वाम दल 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. रालोसपा को अब महागठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कुशवाहा के बागी तेवर के बाद तेजस्वी यादव ने रालोसपा को महागठबंधन से आउट कर दिया है. कुशवाहा लगातार सीएम फेस को लेकर तेजस्वी पर सवाल उठा रहे थे.
अंदरखाने से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और झामुमो को राजद अपने कोटे से सीट देगा. मुकेश सहनी की पार्टी ने 20 सीटों की डिमांड की है लेकिन राजद इस पर एकदम तैयार नहीं है . फिलहाल सियासी हलको में यह फॉर्मूला तेजी से तैर रहा है लेकिन अब देखना है कि इस फॉर्मूले पर फाइनल मुहर कब लगती है.
Comments are closed.