City Post Live
NEWS 24x7

24 अगस्त को सभी जिलों के डीएम के साथ निर्वाचन आयोग करेगा वर्चुअल मीटिंग.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर चुनाव आयोग रेस हो गया है.चुनाव का गाईडलाइन जारी करने के बाद अब बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों (DM) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में बूथ लेवल तैयारी से लेकर कोरोना सहित जिले के आपराधिक स्थिति पर बिंदुवार चर्चा की जाएगी. विधानसभा की चुनावी समीक्षा के लिए जिलाधिकारियों को पूर्व से ही 25 बिंदू भेज दिया गया है. एक-एक बिंदुओं पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलों से रिपोर्ट ली जायेगी.

इस बैठक में स्ट्रांग रूम और मतगणना सेंटर के भवन को चिह्नित किये जाने की अद्यतन जानकारी लेने से लेकर  बूथ जहां पर वोटरों की संख्या 500 या उससे कम है वहां पर मतदान कर्मियों की संख्या घटाये जाने के संबंध में अहम् फैसला लिया जाएगा.बिहार के बाहर से राज्य में आये हुए श्रमिकों का निर्धारित मानक के अनुसार वोटरलिस्ट में नाम शामिल करने को लेकर की गयी कार्रवाई ,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संविदा आधारित व तदर्थ कर्मियों की स्टैटिक भेजने की तैयारी,सार्वजनिक स्थलों की क्षमता की स्थिति, त्रुटिवाले इवीएम और वीवीपैट के निर्माण करनेवाली कंपनी को मरम्मति के लिए भेजे जाने, मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण में प्राप्त लंबित प्रपत्रों के निष्पादन और ऑफलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के डिजिटलाइजेशन की स्थिति जैसे बिंदुओं पर इस बैठक में समीक्षा की जायेगी.

पटना स्थित राज्य चुनाव आयोग के दफ़्तर में कई चरणों में पदाधिकारियों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है, साथ ही सभी जिलों को ईवीएम मशीनें भी भेजी जा चुकी हैं जिसका ट्रायल भी जारी है, यानी राज्य चुनाव आयोग बिहार चुनाव की तैयारी में काफी दिनों से जुटी हुई है लेकिन गाइड लाईन जारी होने के बाद अब इसमें और तेजी आ गई है.हर जिले के डीएम एसपी चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार तबादले लगातार कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.