सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना की धीमी जांच को लेकर विपक्ष का हमला झेलनेवाली बिहार सरकार कोरोना संक्रमितों की जांच में नया कीर्तिमान बना रहा है.कोरोना मरीजों की जांच करने में यूपी और बिहार ने देश के सभी राज्यों को काफी पीछे छोड़ दिया है. राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले आंकड़ों को देखें तो उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 43 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है. रोजाना 1.10 लाख से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया जा रहा है. बिहार में अब तक 22.28 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं. सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सिर्फ 35 लाख टेस्ट हुए हैं.अगर हर रोज किये जानेवाले कोरोना टेस्ट के आधार पर आकलन किया जाए तो बिहार देश का सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करनेवाला राज्य बन गया है. बिहार में हर रोज 1,12,422 सैम्पल और उत्तर प्रदेश में 1,10,290 सैम्पल की जांच की जा रही है.
बिहार 1,12,422
उत्तर प्रदेश 1,10,290
महाराष्ट्र 78,523
तमिलनाडु 74,344
गुजरात 72,947
कर्नाटक 57,623
ओडिशा 56,449
आंध्र प्रदेश 55,010
स्रोत: कोविड19 इंडिया (आंकड़े-21 अगस्त के)
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 20 अगस्त को राज्य भर में किए गए करीब एक लाख से ज्यादा टेस्ट में पहली बार ढाई हजार से कम संक्रमित मरीज मिले हैं.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 28,933 पर है. जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 308, कटिहार में 103, पूर्वी चंपारण में 139, मधुबनी में 134, मुजफ्फरपुर में 16,1 नालंदा में 103, सारण में 103 मामले दर्ज किए गए हैं.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 88163 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी का प्रतिशत 76.52 फीसदी है.
बिहार में कोरोना के रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन पिछले तीन दिन में अचानक संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. यहां पिछले तीन दिनों के दौरान रोज करीब एक लाख से अधिक टेस्ट होने के बाद भी औसतन कम मरीज मिल रहे हैं. जबकि, 19 अगस्त को 2884 और इसके ठीक एक दिन पहले 18 अगस्त को 3257 मरीज मिले थे. तीन दिनों में तीन लाख से ज्यादा जांच में कुल 8592 पॉजिटिव मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 107945 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 2451 नए संक्रमित मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115210 हो गई है.
Comments are closed.