सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना पुलिस के निशाने पर न सिर्फ शराब है बल्कि ऐसे अन्य नशीले पदार्थ जो लोगों के जीवन को बर्बाद कर सकती है. इसे लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और पता लगाने में जुटी है कि आखिर नशीले पदार्थों का मुख्य सप्लायर कौन है. इतना ही नहीं नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और डीआरआई की टीम राजधानी में छापेमारी कर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ रही है. एक बार फिर से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार की देर शाम नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और डीआरआई की टीम ने पटना जंक्शन के पास एक तस्कर को करीब 3 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
बता दें समय के साथ लोगों के नशे की आदत भी बढती जा रही है. ऐसे में लोग अलग अलग तरह के नशीली पदार्थों की तलाश में रहते हैं. जिसका नतीजा है कि राजधानी नशीली पदार्थों का हब बनता जा रहा है. जो हेरोइन पटना में पकड़ा गया है उसकी कीमत करीब 15 करोड़ आंकी जा रही है. दरअसल, डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित लसूडिया का रहने वाला किशनलाल नामक शख्स हेरोइन की डिलीवरी करने पटना पहुंचा है. इसके बाद डीआरआई की टीम ने जाल बिछाकर पटना जंक्शन के पास तस्कर किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया. किशनलाल ने डीआरआई टीम को जो जानकारी दी उसके अनुसार, इस हिरोइन की डिलीवरी रक्सौल के मास्टर नाम के व्यक्ति को करनी थी. और उसी के कहने पर वह डिलीवरी देने पटना आया था.
Comments are closed.