जैनेन्द्र .
सिटीपोस्टलाइव : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ जारी किये गए अपने आरोप पत्र में नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार ने कोई काम ही नहीं किया और कई घोटाले सामने आये. उन्होंने कहा कि इसी वजह से रिपोर्ट कार्ड भी पेश नहीं किया गया है. तेजस्वी यादव ने आरोप पत्र जारी कर कई मुद्दों को उठाया है और नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए कहा कि स्पेशल पैकेज को लेकर भी बिहार को धोखा मिला है और सीएम नीतीश कुमार की वजह से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सका है. तेजस्वी यादव ने एकबार फिर से याद दिलाते हुए कहा कि सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की जब केंद्र में सरकार थी तभी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठी थी. लेकिन नीतीश कुमार की वजह से ही बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिल सका.
आरोप पत्र जारी करने के दौरान तेजस्वी यादव ने सात निश्चय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ चल रही डबल इंजन की सरकार ने साथ निश्चय योजना के काम को भी ठप कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि किसी भी योजना पर ठीक से काम नहीं हो पा रहा है और ऊपर से नई-नई योजनाओं को लाया जा रहा है. बिहार में माफियाओं का राज कायम होने की बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि घोटाले के साथ अपराधिक बर्दातों की बाढ़ आ गई है .
तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराबबंदी कानून में सबसे अधिक महादलित वर्ग के लोग ही जेल भेजे जा रहे हैं. बिहार में दलितों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है.
Comments are closed.